लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद इतने पैसे कमाए जितने ओवर टाइम करके भी नही कमा पाता:
कोरोना वायरस दुनिया में अपनी पकड़ दिनों दिन मजबूत करता जा रहा है। और इसका सबसे ज़्यादा असर पड रहा है मध्यमवर्गीय नौकरी पेशा लोगों को। और इसी बीच कई कंपनी अपने कर्मचारियों की तनख्वाह में से मोटी रकम काट कर दे रही है तो कई कंपनी ने तो आधे से ज़्यादा कर्मचारियों की छुट्टी तक कर दी है। मुझे भी मेरी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था और फिर मुझे कुछ ऐसे विकल्प मिले जिससे की मैं अब घर बैठे बिना किसी दिक्कत अच्छे ख़ासे पैसे कमा लेता हूं|
जी हाँ दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना है, आज मैं आपको वो तरीके बताने जा रहा हूं जिससे आप ना केवल घर बैठे अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते है बल्कि अपना हुनर भी दुनिया को दिखा सकते हैं।
ग्राफिक डिज़ाइनर
अगर आपको ग्राफिक डिज़ाइनिंग में इंटरेस्ट है या फिर आप डिज़ाइनिंग के प्रति रुचि रखते हैं तो आपके लिए नौकरी ढूंढने में बहुत ज़्यादा आसानी होने वाली है। लिंक्ड इन पर ढेरों फूल टाइम या फिर फ्रीलांसिंग करने वालो की मांग रहती है और आप आसानी से वहां पर काम ढ़ूँढ़ सकते हैं। लेकिन घबराइये नहीं अगर आपको यह काम बिल्कुल भी नहीं आता है तो भी आप कुछ ही दिनों के ऑनलाइन कोर्स से सबकुछ सिख सकते हैं और अच्छा नाम कमा सकते हैं।
यु-ट्यूब
अगर आप पेशे से वकील, शिक्षक, म्यूजिशियन, मोटिवेशनल स्पीकर, स्टूडेंट, कर्मचारी या चाहे जिस भी फ़ील्ड के हों यु-ट्यूब आपको अच्छे ख़ासे पैसे कमाने में बहुत ज़्यादा मदद करने वाला है।
यु-ट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है और कहते हैं यहां से कुछ भी सीखा जा सकता है वो भी मुफ्त में। आप बिना पैसा जमा किये फ्री में यूट्यूब पर अपना एकाउंट बना सकते हैं और फिर आप जो भी फ़ील्ड के हों उस से रिलेटेड जानकारी आप वीडियो में दे सकते हैं।
शुरू में तो आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन धीरे धीरे आप जब अच्छा कंटेंट बनाना शुरू कर देंगे तो आपके चैनल को अच्छी ग्रोथ मिल सकती है।
डिजिटल मार्केटिंग
कोरोना वायरस के दौर में सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है और इसी बीच बहुत सारी कंपनियाँ अपने बिज़नेस को ऑनलाइन मोड पर दौड़ाना शुरू कर भी चुकी हैं। ऐसे में किसी भी कंपनी का कितना भी अच्छा प्रोडक्ट क्यों ना हो जबतक वो दिखेगा नहीं तब-तक वो बिकेगा नहीं। इसीलिए कंपनी सबसे ज़्यादा खर्च डिजिटल मार्केटिंग पर कर रही हैं।
अगर आपको सोशल मीडिया की थोड़ी बहुत समझ है तो आपको ज़्यादा दिक्कत नही होगी और ऐसा नही है तो आप ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं जिसमे आप बहुत ही कम समय में बहुत ज़्यादा सीख सकते हैं और जल्दी से काम शुरू भी कर सकते हैं।
कंटेंट राइटर
अगर आप लिखने में रुचि रखते हैं तो यकीन मानिए कंटेंट राइटर का काम आपको पुरानी नौकरी से 10 गुना ज़्यादा अच्छा लगने वाला है। कंटेंट राइटर के लिए आपके पास भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए और साथ ही साथ अगर लेखन प्रतिभा है तो आप यह काम में झंडे गाड़ सकते हैं। लिंक्डइन पर आप ढेरों कंटेंट राइटर की फूल टाइम या फिर फ्रीलांसर काम आसानी से ढूंढ सकते हैं। एक बार काम में हाथ जमाने के बाद अच्छे ख़ासे पैसे कमाए जा सकते हैं।